देहरादून , नवंबर 03 -- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनाये जा रहे रजत जयंती समारोह पखवाड़े के तहत सोमवार को कांग्रेस जनों ने राज्य के सभी जनपदों के जिला अस्पतालों, सीएचसी ,पीएचसी और निजी अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किये।

देहरादून के दून अस्पताल में पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ 167 भर्ती मरीजों को फल वितरित किये। कांग्रेस नेताओं ने दून अस्पताल में भ्रमण करते हुए उनके स्वास्थ्य संबंधी बीमारी और उपचार की स्थिति पर भी जानकारी हांसिल की।

श्री धस्माना ने बातचीत में कहा कि दून अस्पताल में भर्ती अधिकतर मरीज गढ़वाल के दूरदराज के जिलों से आए हुए हैं। राज्य गठन के 25 साल पूरे होने के बावजूद आज प्रदेश स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाई हुई है। राज्य के दूरस्थ जनपदों के अस्पतालों में सामान्य हड्डी, सर्जरी न्यूरो, हृदय रोग के उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है, जिस कारण आज पर्वतीय जिलों मे स्थित अस्पताल मात्र रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं। पहाड़ की जिस जनता ने राज्य के लिए यह सोचकर संघर्ष किया और बलिदान दिया कि राज्य का निर्माण होगा तो उन्हें घरों के निकटवर्ती अस्पतालों और जिला अस्पतालों में इलाज मिलेगा। पर 25 वर्ष बीतने के बाद भी पहाड़ी जिलों के निवासियों को इलाज कराने के लिए देहरादून, ऋषिकेश एम्स, हल्द्वानी आना पड़ता है जिससे अब वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित