जयपुर , दिसंबर 08 -- राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण दिए बिना निकाय एवं पंचायत चुनाव कराना चाहती है तो उसे खुलकर सामने आना चाहिए।

श्री खर्रा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अदालत के स्पष्ट आदेश हैं कि निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आरक्षण लागू किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अपना कार्य गंभीरता से कर रहा है और विस्तृत प्रक्रिया में समय लगना स्वाभाविक है। सवाल के जवाब में श्री खर्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जब मंत्री थे, तब उनकी कोई सुनता था या नहीं सुनता था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन आज भाजपा के मंत्रियों की सभी अधिकारी सुनते है और उस पर कार्रवाई भी होती है। अब कांग्रेसियों के पेट में क्या दर्द है, इसका उन्हें पता नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित