रायपुर , अक्टूबर 24 -- ) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्र ने पिछले तीन दिनों में घटी आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर किए गए आक्षेप पर पलटवार किया है।

उन्होंने दीपक बैज को निशाना बनाते हुए कहा कि अपराधों पर प्रलाप करने से पहले बैज को पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को नहीं भूलना चाहिए, जब छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया गया था।

डॉ. मिश्र ने कहा कि त्योहारों के समय ही नहीं, बल्कि अपराध कभी भी हों, वह हर सूरत में गलत है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने कहा कि राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का राजनीतिकरण करके कांग्रेस अब अपराधों को लेकर सियासी पाखण्ड का प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में जारी हुई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक रिपोर्ट कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल के नाकारापन को रेखांकित कर रही है, जो सन 2023 की है और तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित