लखनऊ , दिसंबर 04 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने विधि विभाग की पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी, मण्डल अध्यक्ष एवं जिला/शहर की सभी इकाईयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर गुरुवार को विधि विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक विभाग के चेयरमैन अली आसिफ जमा रिज़वी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन विधि विभाग के प्रशासन प्रभारी श्रीलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।
विभाग के चेयरमैन श्री रिज़वी ने कहा कि उपरोक्त सभी इकाईयों के निवर्तमान पदाधिकारीगण अगली नियुक्ति तक अपने-अपने पदों पर कार्यवाहक के रूप में कार्य करते रहेंगे एवं ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यगण एवं इलाहबाद व लखनऊ खण्डपीठ के न्याय योद्धा पूर्व की भांति निरन्तर अपने दायित्वों का निर्वाहन करते रहेंगे।
बैठक में सोशल मीडिया प्रभारी अमानुर रहमान एडवोकेट ने कहा कि आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित होने वाली महारैली में प्रदेश के कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सभी अधिवक्ता गणों को शामिल होकर महारैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने के लिए निर्देशित किया गया है जिस पर बैठक में मौजूद सभी सदस्य गणों ने समर्थन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित