पुणे , जनवरी 06 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कलमाड़ी का मंगलवार को निधन हो गया। वह 81 साल के थे।

पुणे के पूर्व सांसद श्री कलमाडी राजनीति और खेल जगत में एक जानी-मानी हस्ती थे। उनका पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

उनका पार्थिव शरीर दोपहर दो बजे तक जनता के दर्शन के लिए एरंडवाने में कलमाड़ी हाउस में रखा जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार पुणे के नवी पेठ में वैकुंठ स्मारक भूमि पर किया जाएगा।

कई वरिष्ठ राजनीतिक नेता, पार्टी के साथी और समर्थक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर पहुंचे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय छाजेड ने कहा कि श्री कलमाडी के निधन से पुणे के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में दुख की लहर दौड़ गई है।

श्री कलमाड़ी ने राजनीति में आने से पहले भारतीय वायुसेना में पायलट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कई सालों तक पुणे से सांसद के तौर पर काम किया एवं केन्द्रीय मंत्री का पद संभाला और बाद में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष बने।

उन्होंने 2000 से 2013 तक एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया और 2015 में उन्हें इसका आजीवन अध्यक्ष बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित