जयपुर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक का रविवार को यहां निधन हो गया।
वह करीब 67 वर्ष के थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह विधायक भी रहे। उनके निधन पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा है कि श्री टांक कुशल जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई।श्री देवनानी ने दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनका निधन का समाचार बहुत दुखद है। उन्होंने अपनी लम्बी राजनीतिक यात्रा में कई मुकाम हासिल किए। श्री टांक एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन भी रहे।
उन्होंनेकहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेशभर में बहुत दौरे किए जिससे संगठन को मजबूती मिली। इस तरह के दौरे बहुत कम लोग कर पाते हैं। पार्टी ने जब भी उन्हें जो जिम्मेदारी दी, उसका उन्होंने अच्छी तरह निर्वहन किया। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्री गहलोत एवं श्री डोटासरा ने श्री टाक के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित