नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंगलवार को यहां कांग्रेस चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें 40 से ज्यादा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर व्यापक चर्चा हुई और 18 उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मोहर लगा दी गई है।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि आज हुई बैठक में 18 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगी है। चुनाव समिति की पिछली बैठक में 25 नाम तय किए गए थे इस तरह से कांग्रेस ने विधानसभा के लिए कुल 43 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगा दी है।
उन्होंने बताया कि पार्टी 60 से 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसलिए आज करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है। पार्टी ने इस बार उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे थे ताकि नाम पर पारदर्शिता से विचार किया जा सके।
कांग्रेस चुनाव समिति की आज की बैठक करीब तीन घंटे चली जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी ने वर्चुअल आधार पर हिस्सा लिया। श्री गांधी चंडीगढ़ में पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद शिमला रवाना हो गए थे।
बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, के सी वेणुगोपाल, अजय माकन, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद, पार्टी के बिहार के प्रभारी प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, टीएस सिंहदेव, केजे जॉर्ज, अमी याग्निक, इमरान प्रतापगढ़ी, पीएल पूनिया तथा कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक में कई उम्मीदवारों के नाम दूसरे चरण के मतदान के लिए भी तय किये गए हैं। चुनाव समिति की अगली बैठक एक-दो दिन में फिर बुलाई गई है।
इस बीच कांग्रेस कार्यालय के बाहर टिकट मिलने की उम्मीद लगाए लोगों को जैसे ही अपना टिकट कटने की भनक लगी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। टिकट के कई अकांक्षियों ने बिहार की प्रभारी कृष्ण अलावारु का नाम लेकर कहा कि उन्होंने झांसा दिया है और उन्हें गुमराह करते रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित