हैदराबाद , नवंबर 14 -- तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव ने भारत निर्माण समिति (बीआरएस) की उम्मीदवार मगंती सुनीता को 24,729 मतों से हरा दिया है।

उपचुनाव में नवीन यादव (कांग्रेस) को 98,988 मत, मगंती सुनीता गोपीनाथ (बीआरएस) को 74,259 मत और लंकाला दीपक रेड्डी (भाजपा) को 17,061 मत हासिल हुए हैं।

चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को औपचारिक घोषणा जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी आरवी कर्णन ने नवीन यादव को जुबली हिल्स से विधायक के रूप में निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित