नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि रूस और पाकिस्तान में कोई नया समझौता हुआ है लेकिन यह खबर पूरी तरह से निराधार है।

श्री पात्रा ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह दिखाने की कोशिश की गई कि रूस और पाकिस्तान में कोई नया समझौता हुआ है, जिसके तहत रूस, पाकिस्तान को चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के उन्नत इंजन मुहैया कराएगा।"उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता ने भारत की रणनीति और विदेश नीति पर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किए और यह खबर हर जगह प्रकाशित हुई। लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो उसने कांग्रेस की ही पोल खोल दी। रूस ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान और रूस के बीच ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित