मैसूरु , नवंबर 25 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने मंगलवार को कांग्रेस पर बी आर अम्बेडकर का चुनिंदा रूप से आह्वान करने और उनके आदर्शों को कमज़ोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पुरानी पार्टी (कांग्रेस) केवल दलित वोट खोने के डर से भारत के संविधान निर्माता को याद कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित