चंडीगढ़ , दिसम्बर 7 -- भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू का यह कहना कि पंजाब में मुख्यमंत्री की कुर्सी 500 करोड़ रुपये में मिलती है, कांग्रेस की धनबल वाली राजनीति का खुलासा करती है।
श्री चुघ ने कहा कि जब एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की पत्नी खुद कह रही है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पैसों से तय होती है तो इसका मतलब है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की नैतिक स्थिति पूरी तरह गिर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि कांग्रेस ने पंजाब की राजनीति को लोकतंत्र के बजाय पैसों की नीलामी में बदल दिया है। उन्होंनक कहा कि सुश्री नवजोत कौर ने यह भी बताया कि पंजाब में कांग्रेस के पाँच नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिससे साफ है कि कांग्रेस अंदरूनी कलह का शिकार है और पार्टी पूरी तरह बिखर चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब की समस्याओं की जगह कांग्रेस नेता केवल कुर्सी और सत्ता को लेकर लड़ रहे हैं।
श्री चुघ ने कहा कि यह हालत राहुल गांधी की अस्थिर और अस्पष्ट नेतृत्व शैली का नतीजा है, जहाँ पार्टी को स्पष्ट दिशा नहीं मिल पाती और अलग-अलग समूह अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के हिसाब से चलते हैं। कांग्रेस में नेतृत्व की न कमी है, न दृष्टि, इसलिए पंजाब में राजनीति केवल आपसी खींचतान और कुर्सी की होड़ तक सीमित हो गई है। उन्होंने जोर दिया पंजाब को साफ और जिम्मेदार राजनीति चाहिए, न कि ऐसी पार्टी जो राज्य को कुर्सी की बोली का बाजार बना दे। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस ने आंतरिक झगड़ों और भ्रष्ट राजनीति से राज्य का नुकसान किया है और अब जनता ऐसी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित