जयपुर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस आज जिम्मेदारी से नहीं, सस्ती राजनीति और अफवाहों के सहारे चलने लगी हैं और उसकी राजनीति सस्ती बयानबाज़ी और खोखले नारों तक सिमटकर रह गई हैं।
श्री राठौड़ ने बुधवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह कभी झूठे आरोपों से जनता को गुमराह करने की तो कभी "भारत जोड़ो" जैसे भ्रमित अभियानों से खोए हुए जनाधार को पाने की नाकाम कोशिश करती है।
उन्होंने कहा कि श्री डोटासरा द्वारा जयपुर-अजमेर हाईवे हादसे और एसएमएस अस्पताल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दिया गया बयान पूरी तरह राजनीतिक स्वार्थ और झूठे दावों से प्रेरित है। कांग्रेस खुद उस शासन का हिस्सा रही है जिसने पेपर लीक, भर्ती घोटाले और प्रशासनिक लापरवाही से प्रदेश को गर्त में पहुंचाया था। कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब न मुआवज़ा दिया, न दोषियों पर कोई कार्रवाई की। आज भाजपा सरकार त्वरित कार्रवाई कर रही है, उच्चस्तरीय जांच करवा रही है और पीड़ितों को न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस का यह कहना कि सबूत मिटा दो, खानापूर्ति कर दो, आरोप नहीं, प्रोपेगेंडा है। अगर श्री डोटासरा के पास कोई ठोस सबूत हैं, तो वे सार्वजनिक करें। राजनीति की जगह समाधान सुझाएं,अगर वास्तव में संवेदनशील हैं तो। उन्होंने बिहार चुनाव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर श्री गहलोत के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की यह आत्ममुग्धता और भ्रम से भरी बयानबाज़ी अब अप्रासंगिक हो चुकी है। अगर श्री राहुल गांधी की यात्राओं का इतना असर होता, तो कांग्रेस एक के बाद एक राज्य क्यों हारती जा रही है। बिहार में भाजपा और एनडीए की पकड़ मजबूत है और कांग्रेस को वहां भी जनता पूरी तरह नकार चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित