पटना , नवंबर 01 -- कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोला और कहा कि श्री चौधरी ने सरकारी दस्तावेजों और चुनावी हलफनामों में जिस तरह अपनी उम्र की हेराफेरी की है, उसकी जाँच चुनाव आयोग को करनी चाहिए।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया की प्रभारी ने सुश्री श्रीनेत ने आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चुनाव आयोग (ईसी) से इस मामले की जाँच की माँग करते हुए कहा कि बिहार में मोदी-शाह के विश्वासपात्र श्री चौधरी ने संवैधानिक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए अपनी उम्र समय समय पर अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से बढ़ाई या घटाई है।

सुश्री श्रीनेत ने संविधान के अनुच्छेद 173 का हवाला देते हुए, कहा कि विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन श्री चौधरी ने नियमों का मज़ाक उड़ाया है और अपनी सुविधा से उम्र बदलते रहते हैं।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दावा किया कि अपने नवीनतम चुनावी हलफनामे में श्री चौधरी ने अपनी आयु 56 वर्ष बताई है और जन्म वर्ष 1968 है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 16 अक्टूबर, 2003 के अपने फैसले में श्री चौधरी का जन्म वर्ष 1981 माना था, जिसके आधार पर परबत्ता विधानसभा सीट से उनके 2000 के चुनाव को अवैध घोषित कर दिया गया था और इस निर्णय के बाद श्री चौधरी ने विधायक की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित