जयपुर , दिसम्बर 03 -- कांग्रेस की 14 दिसम्बर को नयी दिल्ली में होने वाली ''वोट चोर-गद्दी छोड़'' महारैली में जाने की तैयारी के लिए राजस्थान कांग्रेस की पांच एवं छह दिसंबर को बैठक होगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बुधवार को बताया कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा यह बैठक लेंगे। उन्होंने बताया कि14 दिसम्बर को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में राजस्थान से सर्वाधिक संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि महारैली की तैयारियों के लिए शुक्रवार और शनिवार को श्री डोटासरा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर कांग्रेस विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, सांसद एवं सांसद प्रत्याशियों की बैठक लेंगे। श्री डोटासरा ने महारैली की तैयारियों के लिए सभी जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त समन्वयकों को अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में बैठक लेकर महारैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे इसके लिए तैयारी कर रणनीति बनाने के निर्देश दिए है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित