रायपुर , नवंबर 10 -- देश के 12 राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य जारी है और इसी सिलसिले में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की एसआईआर निगरानी समिति की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, तथा निगरानी समिति के संयोजक मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में एआईसीसी प्रभारी सचिवगण एस. संम्पत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। वहीं पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, देवेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, राजेन्द्र साहू, बिरेश ठाकुर, रेखचंद जैन, शैलेश नितिन त्रिवेदी, विनोद वर्मा, तथा महामंत्री सकलेन कामदार, संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, शफी अहमद, कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष देवा देवांगन उपस्थित रहे।

बैठक में प्रमुख निर्णय लिये गये जिनमें कांग्रेस के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) पूरी सजगता से मतदाता सूची पुनरीक्षण की निगरानी करेंगे ताकि किसी भी मतदाता का नाम गलत या दुर्भावनापूर्वक नहीं काटा जाए। बैठक में यह भी कहा गया कि दस्तावेज जमा करने और सत्यापन के लिए एक माह का समय अपर्याप्त है क्योंकि इस समय राज्य में धान कटाई और खरीदी का दौर चल रहा है। किसानों को सोसायटी में बार-बार जाना पड़ता है, जिससे अधिकांश ग्रामीण मतदाताओं को प्रक्रिया पूरी करने में कठिनाई होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित