श्रीगंगानगर , अक्टूबर 06 -- अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) द्वारा शुरू किए गए देशव्यापी सृजन संगठन अभियान के तहत राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में सोमवार से रायशुमारी की शुरुआत हो गयी। इस अभियान के तहत जिले में नये नेतृत्व के चयन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय कार्य समिति के पूर्व सदस्य और पंजाब के पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन सभागार में जिला स्तरीय बैठक में कुलजीत सिंह नागरा ने आज उपस्थित कांग्रेस जनो से आग्रह किया कि वे पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ सिर्फ पार्टी हित में अपनी राय व्यक्त करें।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता चाहें, तो लिखित में या व्यक्तिगत रूप से अकेले या समूह में अपनी राय दे सकते हैं। नागरा ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की बात सुनना है और किसी भी स्तर पर सिफारिश या पक्षपात स्वीकार नहीं किया जायेगा।
सांसद कुलदीप इंदौरा ने कहा कि यह रायशुमारी केवल जिला अध्यक्ष के चयन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके जरिये उन व्यक्तियों की भी पहचान की जायेगी, जो पार्टी के हित में सच्चे मन से काम करते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को भविष्य में पार्टी में अहम जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।
प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान ने रायशुमारी की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। प्रदेश कांग्रेस समिति के पर्यवेक्षक अमित चाचाण ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का उद्देश्य संगठन के अंतिम छोर तक के कार्यकर्ता की राय जानना है।
इससे पहले जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने कुलजीत नागरा, अमित चाचाण, जिया उर रहमान, मनोज सूंडा और अन्य वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित