रायपुर , जनवरी 03 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि तकनीकी अड़चनों के नाम पर आरक्षित वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से मिसमैच और बैंक खातों में केवाईसी की अनिवार्यता जैसे बहाने बनाकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति रोकी जा रही है। सरकार की दुर्भावना के कारण बड़ी संख्या में पात्र विद्यार्थी योजनाओं के लाभ से बाहर हो गए हैं।
श्री दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता मिले। इसी उद्देश्य से नई-नई और अव्यावहारिक शर्तें थोपी जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गणवेश, साइकिल और अन्य शैक्षणिक सुविधाओं में भी उपस्थिति और तकनीकी सत्यापन जैसी शर्तें लगाकर बच्चों को उनके जायज अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार तकनीकी बाधाओं को दूर कर सत्यापन प्रक्रिया को सरल बनाए और छात्रवृत्ति की राशि तत्काल विद्यार्थियों के खातों में डाले।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित