जगदलपुर , अक्टूबर 05 -- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जिलाध्यक्षों के चयन के लिए संगठन सृजन अभियान शुरु किया है तथा इसके तहत ही पार्टी के पर्यवेक्षक सप्तगिरि उल्का जगदलपुर पहुंचे हैं।
कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के चुनाव के तरीकों में बदलाव किया है। ताजा बदलाव को लेकर किए गए फैसले के मुताबिक अब जिले के कार्यकर्ताओं की रायशुमारी लेकर जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा की जाएगी।
श्री सप्तगिरि उल्का सड़क मार्ग से जगदलपुर पहुंचे हैं। संगठन सृजन कार्य के लिए उनकी नियुक्ति कांग्रेस ने की है। श्री सप्तगिरि पर्यवेक्षक की हैसियत से जगदलपुर आए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को नए फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि कार्यकर्ताओं की आवाज संगठन के शीर्ष लोगों तक जाना चाहिए ताकि आम लोगों की आवाज सुनकर कांग्रेस के कार्यकर्ता काम कर सकें। उन्होंने कहा किसंगठन सृजन अभियान के तहत अब जिला अध्यक्षों का चयन आम कार्यकर्ताओं की राय और सहभागिता से होगा। जिससे कांग्रेस का ढांचा जमीनी स्तर पर और मजबूत बनेगा।
श्री बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस अभियान के तहत इंडियन नेशनल कांग्रेस से नियुक्त पर्यवेक्षक जिलों में पहुंच रहे हैं।हमारा कर्तव्य है कि निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित