मांड्या , नवंबर 23 -- कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच सत्ता के बंटवारे को लेकर चल रही लड़ाई में कांग्रेस सरकार का मजाक उड़ाने के लिए तोते की चाल का इस्तेमाल किया।
भाजपा कार्यकर्ता मांड्या से प्रसारित एक वीडियो में भविष्य बताने वाले तोते से यह भविष्यवाणी करते हुए दिख रहे हैं कि सिद्दारमैया के नेतृत्व में राज्य बेहतर प्रदर्शन करेगा या शिवकुमार अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। तोते ने पहले एक चंबू वाला कार्ड उठाया, जो पानी रखने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक छोटा मेटल का बर्तन है और बाद में जब शिवकुमार की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उसने फूलों वाला एक कार्ड चुना।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित