भीलवाड़ा , दिसम्बर 17 -- राजस्थान के भीलवाड़ा में जिला कांग्रेस शहर और देहात इकाइयों की ओर से बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जिलास्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सहित अन्य संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया।
यह प्रदर्शन शहर अध्यक्ष शिवराम जीपी खटीक और देहात जिलाध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में आयोजित किया गया। श्री खटीक ने कहा कि जिस तरह न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को दोषमुक्त किया है इससे साफ हो गया कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ईमानदारी के रास्ते पर चली है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का राजनीतिक विरोधियों को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित