इंदौर, सितंबर 26 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम संभागायुक्त श्री सुदामा खाड़े से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ द्वारा मुस्लिम कर्मचारियों को सीतलामाता बाजार से हटाने और धर्म के आधार पर लोगों की रोजी-रोटी छीनने के विरोध में तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
श्री पटवारी और श्री वर्मा ने कहा कि यदि प्रशासन और पुलिस ने शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने और संविधान विरोधी कार्य करने वाले एकलव्य गौड़ पर दो दिन में कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा प्रतिरोध करेगी और उग्र आंदोलन करेगी। प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी संतोष सिंह गौतम सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित