रायपुर , नवंबर 07 -- कांग्रेस पार्टी ने देशभर के युवाओं को संगठन में सक्रिय भूमिका देने के उद्देश्य से "नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम" की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पार्टी जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर रही है।

छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए यह अनोखी पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि जो युवा कांग्रेस की विचारधारा और नीति में विश्वास रखते हैं तथा तर्कपूर्ण अभिव्यक्ति की क्षमता रखते हैं, उन्हें प्रवक्ता बनने का अवसर मिलेगा। चयन प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रवक्ता बनने का मौका दिया जाएगा।

श्री बैज ने कहा कि राज्य में आज से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है और इच्छुक युवा पंद्रह दिनों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान किसी भी जिले का युवा इस अवसर का लाभ उठा सकता है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि आवेदन के लिए विशेष लिंक और क्यूआर स्कैनर जारी किया गया है। प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों की जांच की जाएगी। चयनित आवेदक दूसरे चरण में ऑनलाइन इंटरव्यू देंगे। तीसरे और अंतिम चरण में सीधा साक्षात्कार और पैनल डिस्कशन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रदेश स्तर पर एक आयोजन समिति गठित की गई है तथा राज्य को पांच जोनों में विभाजित कर प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी वरिष्ठ प्रवक्ताओं को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित