रायपुर, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस के 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार बिना सबूत के जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने प्रमाण मांगे थे, लेकिन कांग्रेस एक भी ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई। परिणामस्वरूप जनता ने कांग्रेस की इन बातों को खारिज कर दिया है।
श्री वर्मा ने कांग्रेस की रणनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'चौकीदार चोर' कहा और अब 'वोट चोर' बताने लगी है। यह साबित करता है कि उनके पास अब कोई मुद्दा शेष नहीं है और देश तथा प्रदेश दोनों में उनका जनाधार लगातार घटता जा रहा है।
उन्होंने कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से नियुक्तियां होती हैं, जबकि कांग्रेस का ढांचा ऊपर से नीचे तय होता है। उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस अध्यक्ष स्वयं कहते हैं कि ऐसे बूथ अध्यक्ष बनाएंगे, जो आदेश पर 'कुत्ते की तरह भौंकें'।
इसी दौरान कम बारिश से प्रभावित फसलों के मुद्दे पर भी मंत्री वर्मा ने कहा कि इस साल कई जिलों में वर्षा सामान्य से कम रही है। इसके चलते किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि कितनी और कहां फसलें प्रभावित हुई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित