बीजापुर, नवंबर 04 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भैरमगढ़ विकासखंड के बैल, धरमा और बड़ेपल्ली गांवों में ग्रामीणों की निजी भूमि पर कथित अवैध कब्जे के मामलों की जांच के लिए नौ सदस्यीय दल का गठन किया है।

इस जांच दल का नेतृत्व विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष संतराम नेताम करेंगे। दल में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, पूर्व विधायक राजमन बैंजाम, कांग्रेस नेता छविंद्र कर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष (सुकमा) हरीश कवासी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीजापुर शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, और जिला पंचायत सदस्य लच्छू राम मौर्य सदस्य के रूप में शामिल हैं।

जांच दल कल 5 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे विधायक निवास भैरमगढ़ से प्रभावित गांवों के लिए रवाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित