रायपुर , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य में कथित अमानक दवाओं के मामले में भाजपा सरकार की कथित लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दवा के नाम पर जहर बेचा जा रहा है।लेकिन, सरकार केवल एडवाइजरी जारी करके अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहती है।

बैज ने आरोप लगाते हुए कहा- "नकली, अमानक, गुणवत्ताहीन और फंगस लगी दवाओं का वितरण मरीजों को किया जा रहा है। छोटे बच्चों को दी जाने वाली कृमिनाशक दवाएं, डायरिया पीड़ित मरीजों की दवाओं में फंगस, गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां अमानक पाई गई हैं। फफूंद लगे ग्लूकोज की बोतलें मरीजों को चढ़ाई जा रही हैं।"प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि केवल अस्थायी रोक लगाने और एडवाइजरी जारी करने से व्यवस्था नहीं सुधर सकती। उन्होंने मांग की कि अमानक दवाओं की खरीद की तत्काल जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित