अंबिकापुर, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ में बिजली बिलों में हुई वृद्धि और बिजली आपूर्ति में अनियमितता के विरोध में सरगुजा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अंबिकापुर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय का जोरदार घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

प्रदर्शनकारियों का मुख्य आरोप था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा 400 यूनिट तक के बिजली बिल पर दी जाने वाली 50 प्रतिशत की सब्सिडी को वर्तमान सरकार ने घटाकर मात्र 100 यूनिट तक सीमित कर दिया है। उनका कहना है कि इस कदम से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर आर्थिक दबाव बढ़ गया है। साथ ही, लगातार बढ़ती बिजली दरों और बार-बार होने वाली कटौती ने जनजीवन को प्रभावित किया है।

इस अभियान के पीछे की रणनीति पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष विकल झा ने कहा, "'बिजली चोर गद्दी छोड़ो' इस विषय पर युवा कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय विरोध का चरणबद्ध तरीका बनाया है। इसके बाद विधायक, मंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव होगा।" युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विष्णु सिंह देव ने आरोप लगाया, "भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियां आम आदमी को त्रस्त कर रही हैं। हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।"प्रदर्शन में शामिल आरटीआई चेयरमैन हिमांशु जायसवाल ने मांग रखी कि बिजली सब्सिडी को पूर्ववत बहाल किया जाए और बिलों में अनुचित वृद्धि पर रोक लगाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित