भोपाल, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला कांग्रेस कमेटी शहर आज भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर अनर्गल और असंस्कारी टिप्पणी की है, जिसके विरोध में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने जानकारी दी कि आज शुक्रवार दोपहर 4:30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) से रैली के रूप में सी-21, शिवाजी नगर स्थित कैलाश विजयवर्गीय के बंगले तक पहुंचेंगे और घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतांत्रिक और रचनात्मक तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे तथा विजयवर्गीय से सार्वजनिक माफी की मांग करेंगे।
कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर एकजुटता दिखाने की अपील की है। वहीं, प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाने की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित