वाराणसी , नवंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने सोमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस मुसलमानो काे गुमराह कर रही हैं।

वाराणसी में दालमंडी के चौड़ीकरण प्रकरण में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा दालमंडी जाने का प्रयास किए जाने को लेकर जमकर निशाना साधा। श्री जायसवाल ने सपा और कांग्रेस के नेताओं पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इनको दालमंडी के चौड़ीकरण में ही दर्द क्यों हो रहा है। ये लोग मुसलमान भाइयों को गुमराह करके समाज में जहर पैदा करने का कार्य कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित