पटना, 29 सितंबर (वार्ता )बिहार सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर पिछड़े और अति पिछड़े समाज को ठगने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि जब दोनों दल सत्ता में रहे, तो इस समाज को न अधिकार देने का काम किया, न कभी सम्मान दिया। मंत्री प्रेम कुमार ने आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलल में राजद के 'कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन' को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव आज 'जननायक' के नाम पर अतिपिछड़ा का वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं और उनके पिता लालू यादव कर्पूरी बाबू को हमेशा अपमानित करते रहे। उन्होंने कहा कि अति-पिछड़ों से लालू यादव को इतनी घृणा थी कि वह कर्पूरी बाबू को 'कपटी ठाकुर' कहते थे।मंत्री ने कहा कि राजद ने बिहार पर 15 साल शासन किया, लेकिन कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक भी ठोस काम नहीं किया, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने कर्पूरी बाबू को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया और उनके विचारों को धरातल पर उतारते हुए पिछड़ा आयोग को संवैधानिक मान्यता दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित