अलवर , दिसम्बर 26 -- राजस्थान में अरावली पर्वतमाला के संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ शनिवार को जिला कांग्रेस समिति के आह्वान पर अलवर में 'अरावली बचाओ जनचेतना पैदल मार्च' निकाला जायेगा।

जिला कांग्रेस के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह मार्च कटी घाटी से अपराह्न दो बजे शुरू होकर मिनी सचिवालय तक निकाला जाएगा। इस मुहिम का नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी)) के महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विपक्ष के नेता टीकाराम जूली मीडिया समन्वयक पवन खेड़ा और विधायक रफीक खान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित