जयपुर , दिसंबर 25 -- राजस्थान में कांग्रेस अरावली पर्वतमाला की परिभाषा के मुद्दे एवं मनरेगा कानून में परिवर्तन को लेकर 27 दिसंबर से जन जागरण अभियान एवं विरोध प्रदर्शन करेगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने गुरुवार को बताया कि अरावली पर्वतमाला कि गलत परिभाषा तथा मनरेगा कानून में परिवर्तन के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 27 दिसंबर से कांग्रेस पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान एवं विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत तीन किलोमीटर से अधिक का पैदल मार्च निकाला जाएगा।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि इसके बाद सभी कांग्रेसजन एक जगह एकत्रित होकर महात्मा गांधी के चित्र के साथ मनरेगा योजना को कमजोर करने के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अरावली बचाओ जन आंदोलन के तहत् क्षेत्र के मुख्य मार्गों को शामिल करते हुए जन जागरण के लिए तीन किलोमीटर से अधिक का पैदल मार्च निकाला जाएगा इसके पश्चात सभी कांग्रेसजन एक जगह एकत्रित होकर महात्मा गांधी जी के चित्र के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ मनरेगा को कमजोर करने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि 30 अथवा 31 दिसंबर को सभी मण्डल एवं नगर कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में जन जागरण के लिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी एवं कॉलोनियों में भाजपा की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के अरावली को नष्ट करने के षड्यंत्र को उजागर करने के लिए गोष्ठियां आयोजित करेंगी एवं प्रभात फेरियां भी निकाली जायेंगी। इन गोष्ठियों में मनरेगा को किस प्रकार केन्द्र सरकार ने कमजोर किया है। इस पर भी आमजन को जानकारी प्रदान की जाएगी तथा प्रभात फेरियों के पश्चात सभी कांग्रेसजन केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा कानून को कमजोर करने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित