तरनतारन , नवंबर 04 -- पंजाब कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह को कांग्रेस द्वारा बिना किसी भेदभाव के सर्वोत्तम अवसर प्रदान किए जाने के संदर्भ में की गयी टिप्पणी का राजनीतिकरण और उसे तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए विपक्षी दलों की निंदा की। तरनतारन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पंजाब कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष और दिवंगत बूटा सिंह के रिश्तेदार कुलदीप सिंह वैद और पूर्व विधायक पवन कुमार अधिया ने राजा वडिंग का पुरजोर बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने स्पष्ट इरादे और सकारात्मक संदर्भ में टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि राजा वडिंग ने कांग्रेस की समावेशी सोच पर ज़ोर दिया, जो 'रंग, धर्म, जाति या समुदाय' के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करती।
कुलदीप वैद ने कहा, " किसी भी प्रकार के भेदभाव के ख़िलाफ़ अभिव्यक्ति का यह एक मानक तरीका है।" उन्होंने इस ओर इशारा करते हुए कहा, " जब भी हम भेदभाव के ख़िलाफ़ किसी बात पर ज़ोर देना चाहते हैं, तो हम 'जाति, पंथ, रंग या समुदाय से परे' वाक्यांश का इस्तेमाल करते हैं।"उन्होंने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष ने इसी संदर्भ में दिवंगत बूटा सिंह का भी ज़िक्र किया और इस बात पर ज़ोर देने की कोशिश की कि कांग्रेस जाति, पंथ, रंग या समुदाय के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करती।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित