बैतूल , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई में परमंडल जोड़ से ड्रीमलैंड सिटी तक एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य दो साल बाद आखिरकार फिर से शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ठेकेदार के माध्यम से यह कार्य दोबारा प्रारंभ कराया है। यह वही सड़क है जो लंबे समय से अधूरी पड़ी थी और जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखा राजनीतिक विवाद भी हुआ था।

इस सड़क को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख को "निकम्मा और मक्कार" कहा था। पटवारी के इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने विभाग की लापरवाही को लेकर कई बार आंदोलन और शिकायतें भी की थीं।

बरसात के दौरान यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया था, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विभाग की ओर से गड्ढे भरने का कोई अस्थायी इंतज़ाम भी नहीं किया गया था।

जानकारी के अनुसार, इस सड़क का निर्माण कार्य दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ था, लेकिन पहले ठेकेदार ने आधा काम अधूरा छोड़ दिया। बाद में विभाग ने दूसरा ठेकेदार नियुक्त किया, जिसने भी बरसात से पहले कोई सुधार कार्य नहीं किया।

हाल ही में अधिवक्ता संघ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग की थी। खंडेलवाल के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने आखिरकार काम दोबारा शुरू किया है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सी.एम. चंदेल ने कहा कि "एक किलोमीटर सड़क के लिए दो साल का इंतजार विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है।" अब लोगों को उम्मीद है कि यह सड़क जल्द ही पूरी होकर आवागमन के लिए सुगम बन जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित