रायपुर , अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने विष्णु देव साय सरकार पर धान खरीदी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार इस साल 1 नवंबर से ही धान की खरीदी शुरू करे, न कि 15 नवंबर से। उन्होंने कहा कि देरी से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
श्री बैज ने कहा, "जब से राज्य बना है, 1 नवंबर से धान खरीदी की परंपरा रही है। पिछले दो साल से सरकार 15 नवंबर से खरीदी शुरू कर रही है, ताकि कम किसानों का धान खरीदना पड़े।"एग्रीस्टैक पंजीयन को लेकर भी उन्होंने सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अभी भी लाखों किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। जिन किसानों का ऑनलाइन पंजीयन नहीं हो पा रहा है, उनका ऑफलाइन पंजीयन सोसायटी के माध्यम से किया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित