रायपुर , नवंबर 03 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य की भाजपा सरकार पर बड़े पैमाने पर धान खरीदी घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में, विशेष रूप से जशपुर जिले में, करोड़ों रुपये का फर्जी धान खरीदी घोटाला किया गया है। बैज ने कहा कि फरसाबहार जनपद के गडियाडीह, कोनपारा, तपकरा और समडमा धान खरीदी केंद्रों में कागजों पर खरीदी दिखाकर लगभग 15 करोड़ रुपये के धान की हेराफेरी की गई है।

उन्होंने बताया कि इन चार केंद्रों में मिलर द्वारा उठाव के बाद भी जितना धान बचना चाहिए था, वह रिकॉर्ड से गायब है। "जब मात्र चार केंद्रों में 15 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, तो प्रदेशभर के 2739 धान संग्रहण केंद्रों में हजारों करोड़ का घोटाला होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता," उन्होंने कहा।

श्री बैज ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरिता लकड़ा और नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने इस घोटाले को दस्तावेजों सहित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उजागर किया था, परंतु अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। "सिर्फ एक सत्यापन समिति बना दी गई, जिसकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई।"कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि पिछले खरीफ सीजन में भी करीब 1000 करोड़ रुपये का धान घोटाला हुआ था, और इस बार यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार ने जानबूझकर धान संग्रहण केंद्रों से 72 घंटे में उठाव का नियम बदल दिया ताकि "नुकसान" बताकर धान को गायब किया जा सके।

दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश की 2038 प्राथमिक शाखा समितियों और 2739 धान संग्रहण केंद्रों में भाजपा नेताओं को प्रभारी बनाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है। "इन्हीं केंद्रों में खरीदे गए धान में से 84 हजार मीट्रिक टन धान गायब है, जो भाजपा नेताओं के संरक्षण में चोरी हुआ।"उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह जिले कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक के केवल तीन केंद्रों दवा गुड़ान, सरइसेत और बघर्रा में ही 3 करोड़ 36 लाख रुपये के धान की कमी पाई गई है। वहीं रायपुर के खरोरा स्थित पचरी केंद्र से 425 क्विंटल धान गायब है।

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में धान खरीदी और संग्रहण में "कागजी हेराफेरी और भ्रष्टाचार" चरम पर है। रायपुर संभाग में 17,048, बस्तर में 21,629, बिलासपुर में 6,512, दुर्ग में 28,246 और सरगुजा में 9,878 मीट्रिक टन धान की कमी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट प्रमाण है कि भाजपा सरकार के संरक्षण में प्रदेशभर में 84 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान गायब कर दिया गया है। सहकारी समितियों को भाजपा ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है।"श्री बैज ने मांग की कि इस घोटाले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों तथा नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित