कांगो , दिसंबर 09 -- कांगो गणराज्य में इस वर्ष की शुरुआत से अब तक हैजे के कुल 64,427 मामले दर्ज किए गए हैं और इस बीमारी से 1,888 मौतें हुई हैं।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने एक बयान में बताया कि बच्चों में हैजे के 14,818 मामले पाये गये हैं और 340 की मौत हुयी है। यह कांगों के इतिहास में पिछले 25 वर्षों का सबसे बड़ा प्रकोप है। बयान में कहा गया है, " इस बीमारी से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुयी है और सबसे दुखद बात यह है कि किंशासा के एक अनाथालय में रहने वाले 62 बच्चों में से 16 बच्चे इस बीमारी के कारण कुछ ही दिनों में मर गए।"इस बीमारी ने कांगों के 26 राज्यों में से 17 को प्रभावित किया है जिनमें राजधानी किंशासा भी शामिल है। बयान में कहा गया है कि बच्चों में मामलों का राष्ट्रीय औसत करीब 23.4 प्रतिशत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित