कांकेर , अक्टूबर 29 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में केशकाल डिवीजन के कुएमारी और किसकोड़ो एरिया कमेटी से जुड़े 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया और "पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन" अभियान के तहत मुख्यधारा में वापसी की है। इन सभी नक्सलियों पर कुल 85 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

आत्मसमर्पण समारोह में बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कांकेर के कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने 18 भारी हथियार पुलिस को सौंपे, जिनमें तीन एके-47, चार एसएलआर, दो इंसास राइफल और एक बीजीएल शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित