कांकेर , जनवरी 04 -- छत्तीसगढ़ में कांकेर शहर के ज्ञानी ढाबा के पास झुनियापारा क्षेत्र में खोली गई प्रीमियम वाइन शॉप के विरोध में कांग्रेस की शहर एवं ग्रामीण समिति ने स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक शराब दुकान के सामने एकत्रित हुए और छत्तीसगढ़ सरकार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार छत्तीसगढ़ को नशे की ओर धकेलने का काम कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने के बजाय प्रदेशभर में शराब दुकानों का जाल बिछा रही है। इससे खासकर युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रहा है, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथिलेश शोरी ने कहा कि झुनियापारा में जहां यह प्रीमियम शराब दुकान खोली गई है, उसके आसपास स्कूल, कोचिंग संस्थान और मंदिर स्थित हैं। ऐसे संवेदनशील और आबादी वाले क्षेत्र में शराब दुकान खोलना न केवल सामाजिक शांति के लिए खतरा है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई और धार्मिक वातावरण पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने इसे आबकारी नियमों और सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि एक सप्ताह के भीतर उक्त शराब दुकान को वहां से हटाया जाए। इस संबंध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि तय समयसीमा में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।

प्रदर्शन में महिलाओं और बुजुर्गों की भी भागीदारी रही, जिन्होंने शराब दुकान के कारण क्षेत्र में बढ़ती अव्यवस्था और असामाजिक गतिविधियों की आशंका जताई। कांग्रेस ने दोहराया कि जनहित और सामाजिक सरोकारों के मुद्दे पर वह किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित