कांकेर, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छिंदखड़क जंगल में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच रविवार को हुई मुठभेड़ में सीतानदी एरिया कमेटी के कमांडर समेत तीन ईनामी माओवादी मारे गए। मृतकों के सिर पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम था।

पुलिस ने बताया कि कांकेर और गरियाबंद जिले की पुलिस, डीआरजी के जवानों का बल तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मिलकर थाना कांकेर क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान छिंदखड़क गांव के पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एसएलआर, एक 303 राइफल, एक 12 बोर की बंदूक और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलेसेला ने बताया कि मारे गए माओवादियों की पहचान की गई है। मृतकों में श्रवण मडकम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम - सीतानदी/रावस समन्वय एरिया कमेटी का सचिव, जिसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित