कांकेर , जनवरी 10 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नागरिक सुरक्षा को और मजबूती प्रदान करने तथा अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस ने एक नवाचारी पहल की है।

''उजियारा अभियान'' के तहत शुक्रवार को रात्रि बाइक पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य संकरी गलियों और दूरस्थ इलाकों में पुलिस की पहुंच बढ़ाना है। कांकेर, पखांजूर, अंतागढ़, चारामा और भानुप्रतापपुर में रात में होने वाली चोरियों और रात में होने वाले अपराधों पर नकेल कसने की एक कोशिश है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस दोपहिया पेट्रोलिंग दल को पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस पहल के जरिए पुलिस उन क्षेत्रों में गश्त करने में सक्षम होगी, जहां बड़े पुलिस वाहनों का पहुंचना मुश्किल था। अभियान का मूल संदेश युवाओं को नशा एवं अपराध से दूर रहने और सकारात्मक सामाजिक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।

कांकेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल ने बताया, ''उजियारा अभियान'' सुरक्षा के साथ-साथ जागरूकता का प्रकाश फैलाने का प्रयास है। बाइक पेट्रोलिंग की यह नई व्यवस्था हमें आम नागरिकों के और करीब लाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी को प्रभावी बनाएगी। इससे अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और निवारण दोनों संभव हो सकेगा। कुल दस गाड़ियों के जरिए पुलिस रात भर गश्त करेगी , जिले में सक्रिय और निवारक पुलिस व्यवस्था करना उद्देश्य है, जिस तरह के सायरन इन गाड़ियों में लगे हैं वैसे ही सायरानो का उपयोग यातायात पुलिस भी करेगी।''पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस पहल से न केवल अपराध दर पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी, बल्कि आम जनता के बीच सुरक्षा का भाव भी मजबूत होगा। रात्रिकालीन गश्त सुनिश्चित करके पुलिस क्षेत्र में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित