जगदलपुर , जनवरी 15 -- छत्तीसगढ़ के वन , जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर विकासखंड के सघन भ्रमण के दौरान गुरुवार को तीन करोड़ 46 लाख 28 हजार रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें सबसे प्रमुख परियोजना लगभग दो करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से तुरपुरा जलाशय के व्यापक जीर्णोद्धार की है। इस कार्य में बांध का गिट्टी कार्य, नवीन स्लूस गेट, वेस्ट वियर निर्माण और नहर लाइनिंग शामिल है। मंत्री कश्यप ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और सैकड़ों किसान एक से अधिक फसल लेने में सक्षम होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
ग्रामीण अधोसंरचना को मजबूती देने के लिए कोटगढ़ में 20 लाख रुपये की लागत से नवीन पंचायत भवन, मुण्डागुड़ा में पांच लाख रुपये के रंगमंच निर्माण और केशरपाल में 5 लाख रुपये की एक पुलिया के निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया। मंत्री ने कहा कि नया पंचायत भवन ग्रामीण विकास की योजनाओं को और प्रभावी ढंग से बनाने में मदद करेगा।
साथ ही, ग्रामीण आवागमन को सुगम बनाने के लिए तीन नई पक्की सीसी सड़कों का लोकार्पण किया गया। कुम्हली में मंगियापारा से मुख्यमार्ग तक, केशरपाल (सोरगांव) में हिरा घर से भागमन घर तक और सोलेमेटा में अक्षय घर से पंचू घर तक बनी इन सड़कों पर प्रत्येक पर सात लाख रुपये, कुल 21 लाख रुपये खर्च हुए हैं। यह सड़कें ग्रामीणों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजमर्रा के आवागमन को आसान बनाएंगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जनपद अध्यक्ष संतोष बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल आधारशिला रखना नहीं, बल्कि समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कर जनता को समर्पित करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित