श्रीनगर , अक्टूबर 10 -- जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को पार्टी आलाकमान और कोर कमेटी की बैठक के बाद राज्यसभा की चार रिक्त सीटों में से तीन के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

पार्टी महासचिव नासिर असलम वानी ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी ने चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शम्मी ओबेरॉय को उच्च सदन के लिए अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि तीन नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है और एक सीट के लिए उम्मीदवार के नाम पर अभी विचार-विमर्श चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस चौथी सीट के लिए अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है। राज्य की चार रिक्त राज्यसभा सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित