श्रीनगर , नवम्बर 18 -- जम्मू कश्मीर की जांच एजेंसी काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने मंगलवार को एक तलाशी अभियान के दौरान एक वरिष्ठ डॉक्टर और उनकी पत्नी को पेशेवर पदों का दुरुपयोग कर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एनआईए अदालत के एक तलाशी वारंट पर कार्रवाई करते हुए सीआईके टीमों ने श्रीनगर, कुलगाम और अनंतनाग में चार स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बुगाम कुलगाम निवासी और वर्तमान में शीरन बाग, श्रीनगर में रह रही शहज़ादा अख्तर और उनके पति डॉ. उमर फारूक भट को हिरासत में लिया गया। डॉ. भट वर्तमान में एसएमएचएस अस्पताल, श्रीनगर के सुपर स्पेशियलिटी विंग में तैनात हैं।

टीमों ने तलाशी में पाँच मोबाइल फ़ोन, पाँच सिम कार्ड, एक टैबलेट और कई डिजिटल एवं दस्तावेज़ी साक्ष्यों सहित आपत्तिजनक सामग्री ज़ब्त की। जांच के अनुसार, डॉ. उमर फारूक अपने आधिकारिक पद और सामाजिक प्रभाव का दुरुपयोग कर ऑनलाइन ढंग से गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित