श्रीनगर, सितंबर 27 -- कश्मीर में घुसपैठ करने के फिराक में आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार लांचिंग पैड पर मौजूद हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि कुपवाड़ा, बांदीपोरा और बारामूला जिलों में उनके जिम्मेदारी वाले क्षेत्र (एओआर) के सामने स्थित लांचिंग पैड पर आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलता है।
श्री यादव ने श्रीनगर में वुलर मैराथन के लिये आयोजित एक टी-शर्ट अनावरण समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा कि आतंकवादी हमारी सीमा में घुसपैठ की फिराक में मौका तलाश रहे हैं, आतंकवादी अक्सर खराब मौसम में सीमा पार करने की कोशिश करते हैं और उनकी ये कोशिशें लगातार जारी रहती हैं। पर हमारी सेना पूरी तरह तैयार हैं और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गयी है।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ सेना के साथ नजदीकी समन्वय कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर प्रभावी रूप से हावी है, जिससे घुसपैठ बहुत कठिन हो गयी है।
बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि इस साल घुसपैठ की दो कोशिशें सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दी हैं। हम जो नये निगरानी उपकरण और कार्यप्रणाली अपना रहे हैं, उसके साथ किसी के लिये भी घुसपैठ करना बहुत आसान नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि बर्फबारी के कारण पहाड़ी दर्रे अवरुद्ध होने से पहले नियंत्रण रेखा पर अगले दो महीने संवेदनशील रहेंगे।
उन्होंने कहा कि नवंबर तक घुसपैठ की संभावना थोड़ा ज्यादा रहती है क्योंकि उसके बाद छह माह के लिये निगरानी बंद हो जाती है। इसलिए आतंकवादी लगातार घुसपैठ की कोशिश करते रहते हैं लेकिन जिन इलाकों में हम सेना के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, वहां घुसपैठ करना बेहद कठिन है।
बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण पहल के तहत 12 अक्टूबर को "सेव वुलर रन विद बॉर्डरमैन" मैराथन का आयोजन कर रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना, स्थानीय लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाना और युवाओं को सकारात्मक लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
हमहामा के बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में टी-शर्ट अनावरण समारोह का आयोजन किया गया, जहां कई वरिष्ठ अधिकारी जिनमें मुख्यालय विशेष महानिदेशक (डब्ल्यूसी) चंडीगढ़ के एडीजी सतीश एस खंडारे, एसटीसी कश्मीर के आईजी सोलोमन मिंज, बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव और बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के आईजी शशांक आनंद शामिल रहे।
मैराथन में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए पांच किमी, 10 किमी और 21.1 किमी की श्रेणियां होंगी, जिसमें देश भर से, विशेष रूप से घाटी से, लगभग 3,000 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित