श्रीनगर , अक्टूबर 06 -- जम्मू कश्मीर में बडगाम जिले की पुलिस ने फेसबुक पेज 'कश्मीर स्पीक्स' के एडमिन पर भ्रामक जानकारी फैलाने के कथित आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 26 अगस्त को खानसाहिब बडगाम पुलिस थाने ने राखई गांव में एक घोड़े की मौत मामले में भारतीय न्याय सहिंता की धारा 325 के तहत प्राथमिक दर्ज किया था।

पुलिस ने कहा कि पांच अक्टूबर को फेसबुक पेज 'कश्मीर स्पीक्स' ने कथित तौर पर दावा किया कि घोड़े को इसलिए मारा गया क्योंकि उसका मांस अरिजल बाजार में बेचा जाना था। इससे स्थानीय लोगों में अनावश्यक डर पैदा हुआ। इस कारण बीएनएस की धारा 353 (2) के तहत यह मामला दर्ज किया गया और इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित