श्रीनगर , अक्टूबर 08 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रांतीय जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकी नेटवर्कों पर अपनी कार्रवाई तेज करते हुए बुधवार को स्लीपर सेल मॉड्यूल के एक मामले में सात जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मॉड्यूल कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के इशारे पर काम कर रहा था। यह छापेमारी इस साल सीआई/एसआईए कश्मीर थाने में दर्ज एक मामले की चल रही जांच के तहत की गयी। यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी कमांडरों के इशारे पर घाटी में सक्रिय स्लीपर सेल मॉड्यूल से संबंधित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित