श्रीनगर , दिसंबर 09 -- जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने एक महिला सहित दो कथित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग एक करोड़ रुपये कीमत का 964 ग्राम हेरोइन बरामद किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंधित पदार्थ सोमवार की शाम राजकीय मेडिकल कॉलेज बारामूला की पार्किंग के पास ज़ब्त किया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में सोबिया बानो (29) और ताहिर अहमद खान (26) को गिरफ्तार किया है। ये दोनोंत्रिकंजन, बोनियार उरी के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान पुलिस को दो पैकेट में कुल 964 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ मिला। इनका वज़न क्रमशः 424 ग्राम और 540 ग्राम था। इस प्रतिबंधित सामान की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित