श्रीनगर , नवंबर 19 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू) ने सेवा नियमितीकरण के लिए रिकॉर्ड से कथित छेड़छाड़ से जुड़े 2022 के मामले में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के एक कर्मचारी समेत पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
ईओडब्ल्यू के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आरोप पत्र श्रीनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष भारतीय दंड संहिता की धारा 209, 409, 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत प्राथमिकी संख्या 87/2022 में पेश किया गया। पठान मजीद अहमद खान, मुश्ताक अहमद राथर, मुदासिर यूसुफ वानी, गुलाम मोहम्मद रेशी, बशीर अहमद डार सहित छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया है। ये सभी केंद्र शासित प्रदेश में सोपोर उपजिले के निवासी हैं। वहीं, अनूप मिश्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का निवासी है।
उन्होंने बताया कि यह मामला मुख्य बागवानी अधिकारी के कार्यालय द्वारा कैट के समक्ष प्रस्तुत आधिकारिक दस्तावेजों में संदिग्ध छेड़छाड़ को उजागर करने वाले एक पत्र से उत्पन्न हुआ था। तदनुसार, एक औपचारिक मामला दर्ज किया गया और जाँच शुरू की गई। जाँच के दौरान यह स्थापित हुआ कि कैट श्रीनगर के समक्ष प्रस्तुत अभिलेखों में उसकी अभिरक्षा में रहते हुए अवैध रूप से फेरबदल किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित