श्रीनगर , दिसंबर 29 -- जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा के आर्थिक अपराध विंग (ईओडब्ल्यू) ने 2025 के दौरान गंभीर और जटिल आर्थिक अपराधों से संबंधित 100 प्राथमिकियों का निपटारा किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने साेमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पारदर्शिता, कानून के शासन और जवाबदेही के अपने जनादेश के भीतर सख्ती से काम करते हुए ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जीवाड़े और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े करीब 100 प्राथमिकियों का निपटारा करने के साथ ही , 1,270 शिकायतों का समाधान किया और 290 मामलों की जांच की।
उन्होंने कहा कि इन मामलों में गहन जांच-पड़ताल, दस्तावेजी और डिजिटल साक्ष्यों का विस्तृत विश्लेषण और विभिन्न सरकारी विभागों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ निरंतर समन्वय की आवश्यकता थी। इन प्राथमिकियों का समय पर निपटारा विंग के अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यावसायिकता, समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जहाँ आवश्यक था, उचित कानूनी कार्रवाई शुरू की गई, जबकि अन्य मामलों का कानूनी मार्गदर्शन के माध्यम से समाधान किया गया, जिससे पारदर्शिता, प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और समय पर राहत सुनिश्चित हुई।
अधिकारियों ने कहा कि निवारक सतर्कता एक प्रमुख फोकस क्षेत्र बना हुआ है। इस वर्ष, प्रारंभिक चरण में तथ्यों का सत्यापन करने, संज्ञेय अपराधों की पहचान करने और विवादों को बढ़ने से रोकने के लिए 290 प्रारंभिक एवं विविध जांचें की गईं। कई मुद्दों को जांच के चरण में ही कानूनी स्पष्टीकरण के माध्यम से प्रभावी ढंग से हल किया गया, जिससे अनावश्यक मुकदमेबाजी कम हुई और बहुमूल्य सार्वजनिक संसाधनों का संरक्षण हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित