श्रीनगर , अक्टूबर 15 -- मौसम विभाग ने अगले सप्ताह कश्मीर घाटी में मौसम शुष्क रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 15 से 17 अक्टूबर तक घाटी में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि 18 से 19 तारीख तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा, लेकिन दोपहर या शाम को बादल छा सकते हैं। विभाग ने किसानों को अपने खेतों, बगीचों और उद्यानों में सभी कृषि गतिविधियां जारी रखने की सलाह दी है।
विभाग के मुताबिक 20 से 23 अक्टूबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित